Even in the Corona epidemic, Pakistan is not deterring its activities on the border in Jammu and Kashmir. Constantly firing on the border from Pakistan, violating ceasefire. This time Pakistan has broken a ceasefire in Poonch and Rajouri districts. In Jammu Kashmir's Krishna Valley and Nowshera, Pakistan violated the ceasefire at around 3.30 am. After this, Pakistan again violated the ceasefire in Nowshera sector at around 5.30 am. The Indian Army has also responded to Pakistan. Now news has come that an Indian soldier has been martyred in this firing.
कोरोना महामारी में भी जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लगातार पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी कर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। इस बार पाकिस्तान ने पुंछ और राजौरी जिले में सीजफायर तोड़ा है।जम्मू कश्मीर की कृष्णा घाटी और नौशेरा में पाकिस्तान ने सुबह करीब 3.30 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इसके बाद पाकिस्तान ने फिर सुबह करीब 5.30 बजे नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। अब खबर आई है कि इस फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद हो गया है
#JammuKashmir #NowsheraSector #Pakistan